महराजगंज जिला पंचायत बैठक में हंगामा, बजट और पदेन सदस्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति पर गरमाई बहस

महराजगंज, 28 सितंबर।  जिला पंचायत की बैठक में आज भारी हंगामे के बीच कई मुद्दों पर तीखी नोकझोंक देखने को मिली। प्रमुख रूप से विवाद की वजह बने बजट आवंटन और पदेन सदस्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति। जैसे ही बैठक शुरू हुई, कुछ सदस्यों ने स्पष्ट शासनादेश का हवाला देते हुए पदेन सदस्यों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति पर आपत्ति जताई, जिससे माहौल गरमा गया।

हंगामा तब बढ़ा जब फरेन्दा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने मंत्री प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा से परिचय पूछा और मिश्रा ने जवाब में कहा, "मुझे पूरा जिला जानता है।" इस बयान से सदन में तीखी प्रतिक्रिया हुई। सत्तारूढ़ दल के एक विधायक ने हस्तक्षेप कर मिश्रा से स्पष्ट परिचय देने को कहा, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। अंततः एक वरिष्ठ विधायक ने मामले को शांत करने का प्रयास करते हुए सुझाव दिया कि इस बार प्रतिनिधियों को बैठने दिया जाए, लेकिन भविष्य में उनकी उपस्थिति नहीं होगी।

इसके बाद बैठक में दूसरा बड़ा विवाद बजट आवंटन को लेकर सामने आया। एक विधायक ने आरोप लगाया कि 60 करोड़ रुपये के बजट में अधिकांश वार्डों को मात्र 10-15 लाख रुपये ही मिलते हैं, जबकि कुछ विशेष वार्डों को मनमाने ढंग से अधिक धनराशि आवंटित की जाती है। इस बात पर दूसरा विधायक भड़क उठा और दोनों विधायकों के बीच तीखी बहस छिड़ गई। माहौल इतना बिगड़ गया कि एक अन्य विधायक को बीच-बचाव कर मामले को शांत करना पड़ा।

बैठक में मचे इस हंगामे के बीच बजट वितरण और सदस्यों की उपस्थिति जैसे अहम मुद्दों पर कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका, जिससे सदन में असंतोष की स्थिति बनी रही।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com